पुलिस ने हर एंगल से जांच पड़ताल की तो घूम फिर के आतिश पर ही शक की सुई घूम रही थी. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आतिश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसकी वजह बनी दूसरी लड़की, जिससे आतिश शादी करना चाहता था और घरवाले इसका विरोध करते थे. इसलिए रास्ते से हटाने के लिया अपने 65 साल के पिता तुलसीदास केशरवानी, मां किरन, बहन निहारिका और बीवी प्रियंका के क़त्ल की साजिश रच डाली.
पुलिस ने इस कलयुगी बेटे को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस को चकमा देने के लिए इसने एक कस्टमर से झगड़ा होने की बात बताई थी ताकि पुलिस का ध्यान इससे भटक जाए. शादीशुदा इस कलयुगी बेटे ने दूसरी के चक्कर में अपना हंसता खेलता परिवार ख़त्म करवा डाला. पुलिस ने अब इस को जेल भेज दिया है.