scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर से कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर के साथ कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के शहर कोतवाली इलाके में एक किशोर के साथ कुकर्म की वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोप‍ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. (Demo Photo)
क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर के साथ कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • 2/5
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र  में रहने वाले एक किशोर ने पड़ोस के दो युवकों फुरकान और फिरोज पर आरोप लगाया कि क्रिकेट मैच के दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं युवकों ने इस दौरान उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली, जिसे दिखाकर वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. (Demo Photo)
क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर के साथ कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • 3/5
आरोपी वीड‍ियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार कुकर्म की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. बीते रव‍िवार को भी दोनों युवकों ने उसे ब्लैकमेल किया और उसकी अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देने लगे. (Demo Photo)
Advertisement
क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर के साथ कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • 4/5
इससे घबराकर क‍िशोर ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परि‍जनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की और दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में श‍िकायत दर्ज कराई. (Demo Photo)
क्र‍िकेट मैच में क‍िशोर के साथ कुकर्म, वीड‍ियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • 5/5
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत के आधार पर किशोर का मेडिकल कराया जा रहा है. फ‍िलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज कर ल‍िया है. इसके साथ ही पुलिस को मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement