scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया

प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 1/7
प्रेम-संबंधों का व‍िरोध करना एक मां को भारी पड़ गया. उसकी बेटी एक शादीशुदा शख्स से प्यार करने लगी तो मां ने उसकी शादी कहीं और फ‍िक्स कर दी. इसके बाद भी बेटी के कदम नहीं रुके और वह प्रेमी से म‍िलकर देर से घर आई तो मां ने टोका. गुस्साई बेटी ने पहले तो मां की ही प‍िटाई कर दी और फिर केरोस‍िन डालकर आग लगा दी. र‍िश्तों को तार-तार कर कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. (सांकेतिक तस्वीर)
प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 2/7
अलीगढ़ में देहली गेट थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में महिला के परिवार में तीन बेटों के बाद एक बेटी पैदा हुई तो पूरा घर खुशी से झूम उठा था. परिवार में तीन बेटे, पिता और महिला है. महिला और पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन इसी घर में बेटी, मां की जान लेने पर आमादा हो गई.

प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 3/7
लड़की, पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा युवक से प्यार करती थी और जैसे ही यह जानकारी उसकी मां को हुई तो मां ने लड़की का कहीं और रिश्ता तय कर दिया. फरवरी में शादी होनी थी.
Advertisement
प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 4/7
हालांकि, मां अपनी बेटी के प्रेम संबंध का आए दिन विरोध भी करती थी. हद तो तब हो गई, जब  लड़की देर शाम प्रेमी से मिलकर अपने घर पहुंची, तो मां ने विरोध किया. इस बात पर बेटी का पारा इतना चढ़ गया कि पहले मां के साथ जमकर मारपीट की, फिर बाद में केरोसिन डालकर आग लगा दी.

प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 5/7
चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और तत्काल महिला को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. घायल महिला की श‍िकायत पर बेटी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और बेटी को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.

प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 6/7
घटना की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि बहुत ही शर्मनाक घटना है, पूर्व मेयर ने कहा है कि ऐसी बेटी के खिलाफ तो कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रेमी से म‍िलकर आई तो मां ने टोका, गुस्साई बेटी ने ज‍िंदा जलाया
  • 7/7
पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी सिटी ने बताया कि एक बेटी ने अपनी मां के साथ ये हरकत की है. श‍िकायत  के आधार पर ये पता चला है कि लड़की अपने घर से कहीं चली गई थी और काफी देर बाद घर लौटी थी. इस बात पर उसकी मां ने बेटी को टोका तो वहां मारपीट भी हुई. उसके बाद उस लड़की ने मां को आग में जलाने का प्रयास भी किया व चेहरे पर भी चोटें आई हैं. मामले में केस दर्ज कर लड़की को जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
Advertisement