पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी मई 2017 में हुई थी. सुहागरात वाले दिन सास, ननद, ससुर, पति और जेठ आए. सास उसे बाथरूम में ले जाने लगी और बोली- हमें तो तुम्हारी वर्जिनिटी जांचनी है. महिला ने इसका विरोध किया तो पति डांटते हुए बोला कि मेरे घर वाले पुराने विचार के हैं, इसलिए ऐसा करना होगा. (Demo Photo)