घटना की रात जीतू ने अमित को अपनी एक महिला मित्र के घर रात में चलने को कहा. जीतू ने योजना के तहत अमित को अपनी कार में बैठाया. बहुत शराब पिलाई और उसे अपने मालिक के मैरिज होम मुकन्द रिसोर्ट, कृष्णानगर में ले जाकर चाकू से गला काट दिया तथा गुप्तांग भी काट दिया जिससे पुलिस और उसके घर वाले अमित की महिला मित्रों के आस-पास ही शक करते रहें.
जीतू ने शव को ले जाकर शुगर मिल, छाता के पास फेंक दिया और खून लगे कपड़ों को जला दिया. इस कत्ल के लिये अमित की सास ने जीतू को एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दिये और बाद में एक प्लॉट दिलवाने तथा और रुपये देने की बात कही थी.