'मदर्स डे' के दिन जहां दुनिया भर में लोग अपनी मां को शुक्रिया अदा कर रहे थे वहीं एक मां ने न सिर्फ अपने बेटे की हत्या कर दी, बल्कि पति का भी कत्ल कर दिया. अगले दिन महिला का भी एक कुएं में शव मिल गया. हैरान कर देने वाला यह मामला झारखंड के रांची शहर का है.