scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

25 साल की महिला नए जूते खरीदने के लिए ब्लैक मार्केट में बेच रही थी अपनी बेटी, अरेस्ट

Russian Mother
  • 1/5

एक मां को नए जूते खरीदने थे. इसके लिए उसने अपनी एक हफ्ते की बेटी को ब्लैक मार्केट में बेचने का फैसला किया. हालांकि, 25 साल की मां को पुलिस अधिकारियों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

Russian Mother
  • 2/5

नए जूते खरीदने के लिए एक हफ्ते की बेटी बेचने का ये मामला रूस का है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की महिला लुइजा अपनी एक हफ्ते की बेटी के लिए गोद लेने वाले पैरेंट्स की तलाश कर रही थी और फिर उसे 2.85 लाख में बेचने को तैयार हो गई.   

Russian Mother
  • 3/5

लुइजा को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारी ही खरीदार बनकर पहुंच गए थे. पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद लुइजा को गिरफ्तार कर लिया. वह एक कॉफी शॉप में बेटी को सौंपने को तैयार हो गई थी.
 

Advertisement
Russian Mother
  • 4/5

लुइजा रूस के डगेस्तान क्षेत्र की रहने वाली है. उसने अपनी बहन के साथ बेटी को बेचने की योजना शेयर की थी. वहीं, पुलिस कार्रवाई से पहले एक संगठन की ओर से महिला को समझाने की कोशिश भी की गई थी कि वह बेटी को न बेचे. 

Russian Mother
  • 5/5

हालांकि, बच्ची के खरीदार के रूप में आए व्यक्ति को लुइजा ने बताया था कि उसे अपने घर के लिए पैसे देने की जरूरत है. गिरफ्तारी के बाद लुइजा ने शर्म से अपना सिर झुका लिया और पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया.

Advertisement
Advertisement