scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म

मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 1/6
अपनी 14 साल की बेटी को एक मां रात को नींद की गोली देती और फिर अपने प्रेमी को घर बुलाकर बेटी का रेप करवाती थी. यह सिलसिला करीब एक साल तक चला. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला यह मामला पंजाब के होशियारपुर जिले का है. (Demo Photo)
मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 2/6
किशोरी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि मां का अमरजीत सिंह के साथ प्रेम संबंध था. जब भी पिता मजदूरी के लिए बाहर जाते तो अमरजीत घर आ जाता. कई बार मां बाहर भी अमरजीत से मिलने जाती थी. (Demo Photo)
मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 3/6
एक-दो बार मां उसे भी अपने साथ ले गई जहां अमरजीत ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. जब विरोध जताया तो मां ने धमकाकर चुप करवा दिया. (Demo Photo)
Advertisement
मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 4/6
किशोरी के मुताबिक, इसके बाद मां ने रात को उसे नींद की गोलियां खिलानी शुरू कर दीं और अमरजीत से दुष्कर्म करवाया. जब कुछ शारीरिक समस्या आई तो मां ने फिर डरा धमकाकर चुप करवा दिया. अमरजीत एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. (Demo Photo)
मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 5/6
एक रात उसने खाना नहीं खाया और फिर पिता को सारी बात बताई. इस पर पिता ने गढ़शंकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान पर मां व उसके प्रेमी अमरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में दोनों को जेल भेज दिया. (Demo Photo)
मां देती थी बेटी को नींद की गोली, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म
  • 6/6
गढ़शंकर थाना के इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के बयान पर मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement