scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज

आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज
  • 1/5
मुंबई में एक 46 साल के ब‍िजनेसमैन को वाइफ स्वैप‍िंग के आरोप में बुधवार को ग‍िरफ्तार क‍िया गया. बिजनेसमैन पर उसकी 39 साल की पत्नी ने आरोप लगाया क‍ि वह अजनब‍ियों के साथ सेक्स र‍िलेशन बनाने के ल‍िए मजबूर करता था. ऐसे काम करते हुए पत‍ि ने कई फ‍िल्म भी बनाईं और फ‍िर उसे ब्लैकमेल भी क‍िया. इस काम में पत‍ि के तीन दोस्त शाम‍िल थे. (Demo Photo)
आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज
  • 2/5
39 साल की मह‍िला ने अपनी मां के साथ म‍िलकर अपने पत‍ि और तीन अन्य के ख‍िलाफ वाइफ स्वैप‍िंग मामले में श‍िकायत दर्ज कराई थी. पुल‍िस ने केस दर्ज कर उसके पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया और 23 दिसंबर तक र‍िमांड के ल‍िए पुल‍िस कस्टडी में ल‍िया.(Demo Photo)
आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज
  • 3/5
मह‍िला ने यह भी आरोप लगाया क‍ि जब इस तरह की हरकत करने से इनकार कर द‍िया तो उसके पत‍ि ने यह कहकर डराया क‍ि इस बारे में वह उसके पर‍िवार को बता देगा. उसके पत‍ि ने वाइफ स्वैप‍िंग के दौरान कई वीड‍ियो भी बनाए थे, जिनके आधार पर वह ब्लैकमेल करता था.  (Demo Photo)

Advertisement
आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज
  • 4/5
पीड़‍िता के वकील ने इस बारे में कहा क‍ि उसकी क्लाइंट ने हाल ही में पत‍ि का घर छोड़ द‍िया है. वह अगस्त से अपनी मां के साथ रह रही है. जब इस तरह हो रहे दुष्कर्म की जानकारी पीड़‍िता की मां और बहन को लगी तो उन्होंने इस बारे में जानकारी जमा करनी शुरू कर दी. उन्होंने पाया क‍ि सोशल मीड‍िया और वॉट्सएप पर कुछ ऐसे ग्रुप हैं ज‍िनके टच में रहने से वाइफ स्वैप‍िंग का खेल चलता था.  (Demo Photo)

आपस में पत्नियों की अदला-बदली करते थे 3 दोस्त, बनाते थे वीड‍ियोज
  • 5/5
इस मामले में मुंबई की समता नगर पुल‍िस ने आईपीसी की धारा 376, 376 ई, 354, 354 ए, 354 सी, 504 (ii) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. बाद में पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए वाइफ स्वैपि‍ंग के खेल में शाम‍िल  पीड़‍िता के पत‍ि के दो और दोस्तों को अरेस्ट कर ल‍िया. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement