छात्राओं के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये युवक इसी इलाके में ही रहता है और लंबे समय से छात्राओं को देख अश्लील इशारे करता था जिससे छात्राएं स्कूल जाने से भी कतराने लगी थीं. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक के डर से सहमी छात्राएं स्कूल तक जाने को भी तैयार नहीं थी. परिजनों ने छात्राओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने इस युवक की हरकतों का खुलासा किया.