scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान

FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 1/7
यूपी के अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला जाफराबाद निवासी शैलेंद्र ने 2 साल पहले अपनी  पड़ोस की ही युवती पिंकी से प्यार होने के बाद कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद से दोनों ही परिवारों के बीच झगड़ा चल रहा था. इसके चलते शैलेंद्र ने पहले अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले शैलेंद्र ने फेसबुक लाइव भी किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 2/7
इधर गोली की आवाज सुनकर शैलेंद्र का भाई विशाल ऊपर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ अपने भाई और भाभी को देखा. वह अस्पताल ले जाने के लिए पार्किंग में से गाड़ी निकालने पहुंच गया और परिवार समेत आस-पड़ोस के लोगों को भी सूचित किया लेकिन जब कमरे में फिर से पहुंचा तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.(प्रतीकात्मक फोटो)
FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 3/7
लोगों के मुताबिक, विशाल ने अपने भाई-भाभी के मृत शवों को देखकर आपा खो दिया और वहीं पड़े तमंचे से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 4/7
घटना की सूचना मिलने के बाद अन्य परिवार के लोग और स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और वहां से इस घटना से संबंधित फैक्ट जुटाए. पुलिस ने दोनों भाई और पत्नी पिंकी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 5/7
बताया जा रहा है कि देर रात शैलेंद्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव डाला था, जिसमें उसने कहा था, "मैं सुसाइड कर रहा हूं और अपने मन से कर रहा हूं. जैसे भी कर रहा हूं, वह ठीक है क्योंकि मैं अपने घर वालों से परेशान हो गया हूं. अब मैं ऐसी जिंदगी नहीं जी सकता. मेरे पास में कोई जवाब नहीं है. आप मुझसे कोई सवाल मत करना यह कायर था या क्या था." (प्रतीकात्मक फोटो)
FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 6/7
अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे शैलेन्द्र का प्रेम विवाह झगड़े का कारण बना. इसी की वजह से तीन मौतें हुईं. हालांकि पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से बच रही है और जांच में जुटी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

FB लाइव के बाद पत्नी को गोली मारी, किया सुसाइड, भाई ने भी दी जान
  • 7/7
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. यह हत्या या आत्महत्या, यह पुलिस जांच में ही तय हो पाएगा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुटी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement