scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग

मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 1/9
लिव इन में रह रही 19 साल की एक मॉडल जो म‍िस इंड‍िया 2019 की टॉप फाइनल‍िस्ट भी रही उसने प्रेमी को खुश करने के लिए 3 जुलाई 2019 को अपना धर्म परिवर्तन कर लिया.  लेकिन जिसके लिए उसने धर्म बदला था उसी प्रेमी ने प्रेमी नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी. बॉडी की पहचान न हो सके, इसल‍िए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. लड़की के शरीर पर बने टैटू से बॉडी की पहचान हो सकी. पु‍ल‍िस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रेमी को पकड़ा तो प्यार और हत्या की सनसनीखेज कहानी सामने आई. यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर ज‍िले का है.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 2/9
नागपुर के ह‍िंगना इलाके में रहने वाली खुशी जगदीश पर‍िहार को मॉडलिंग का शौक था. वह अपने प्रेमी अशरफ के साथ लिव इन में रह रही थी. उसी के प्रेमी अशरफ शेख ने चलती कार में टायर खोलने वाले औजार (टॉमी) से स‍िर पर वार कर हत्या कर दी. शन‍िवार को खुशी का शव सावडी फाटा के पास सुनसान जगह पर पड़ा म‍िला.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 3/9
बॉडी के शरीर पर लॉन्ग बूट थे और शरीर पर मॉडल की तरह कपड़े थे. इस बात की सूचना पुल‍िस को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंची.
Advertisement
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 4/9
सोशल मीड‍िया पर घटनास्थल की तस्वीरें वायरल हुईं तो पता लगा क‍ि जान गंवा चुकी लड़की का नाम खुशी पर‍िहार है. उसके हाथ पर लव बर्ड का टैटू बना था ज‍िसमें खुशी ओर आशू ल‍िखा था. सीने के पास क्वीन भी गुदा हुआ था. यह टैटू भी उसकी पहचान में मददगार साब‍ित हुआ.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 5/9
खुशी ने जो टी शर्ट पहनी थी, उस पर बार कोड लगा था जो नागपुर के ही एक मॉल का न‍िकला. इसी मॉल से पुल‍िस को सारी जानकारी म‍िली.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 6/9
पुल‍िस के मुताबिक प्रेमी ने बताया क‍ि शुक्रवार को दोनों ने नागपुर के एक मॉल से करीब 6 हजार रुपये की खरीदारी की थी. यहीं से उसने वह काले रंग की टी शर्ट खरीदी थी, जो मॉडल ने पहन रखी थी. 

मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 7/9
पुल‍िस के मुताब‍िक, खुशी फैशन शो में शाम‍िल होती थी, उसे मॉडल‍िंग का शौक था. वह अपनी ज‍िंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती थी, इसल‍िए गरीब माता-प‍िता का साथ छोड़कर नागपुर में अकेली रहती थी. उसे पब, क्लब और आलीशान होटलों में जाने की आदत थी.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 8/9
इस बीच एक पब में खुशी की मुलाकात अशरफ शेख से हुई थी. उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और वह ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में उसके साथ रहने लगी. जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे. खुशी ने अपना धर्म और नाम बदल कर जायरा शेख कर ल‍िया था.
मॉडल की हत्या, प्रेमी के ल‍िए बदला था धर्म, राज खुला तो सन्न रह गए लोग
  • 9/9
खुशी अगर किसी और दोस्त के साथ कहीं आती-जाती तो  अशरफ को पसंद नहीं आता था. अशरफ का दावा है कि इसके बावजूद खुशी पब और होटलों में क‍िसी के साथ भी चली जाती थी. इसी वजह से उसने खुशी की हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement