भीड़ जमा होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को डबल मर्डर की सूचना दे दी थी. दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर मुरादाबाद ज़ोन के आईजी रमित शर्मा व एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक भी मौके पर पहुंच गए. पूछताछ करने पर अभी तक हत्या की कोई वजह पता नहीं चली है.
एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के अनुसार, घर के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था. दोनों पति-पत्नी की हत्या की गई है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम को बुला कर मौके से साक्ष्य जमा कराए गए हैं. अब पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की बात कह रही है.