मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी के लिए सज रही एक दुल्हन की उस समय गला रेतकर हत्या कर दी गई जब वह ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए गई हुई थी.
2/8
दरअसल, यह घटना रतलाम के जावरा की है, यहां रविवार सुबह करीब नौ बजे एक
ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने गई दुल्हन की जावरा के ही एक होटल में थी शादी
होनी थी. शाजापुर की रहने वाली दुल्हन शानू यादव की शादी नागदा निवासी गौरव
जैन के साथ होनी थी.
3/8
जानकारी के मुताबिक ब्यूटी पार्लर पहुंची
शानू के फोन पर उसके प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर के बाहर से ही कॉल किया. इसके
बाद वह अचानक अंदर घुस गया और एक धारदार हथियार से दुल्हन शानू की गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
Advertisement
4/8
दुल्हन
को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर
आरोपित की तलाश शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए.
5/8
पुलिस के मुताबिक शानू और आरोपी राम के बीच
पिछले चार साल से प्रेम-संबंध था. शानू की यह दूसरी शादी होने वाली थी,
पहली शादी उज्जैन में हुई थी और उसका पति से तलाक हो गया था.
(फोटो: मुख्य आरोपी- राम यादव)
6/8
दुल्हन
की बहन ने बताया कि हमने सुबह होटल में नाश्ता किया फिर तैयार
होने के लिए हम दीदी के साथ ब्यूटी पॉर्लर आ गए. हमें छोड़ने भैया और लड़के वालों की तरफ
से दो लोग आए थे. पार्लर में दीदी का मेकअप शुरू हुआ ही था कि एक कॉल आया. फिर
थोड़ी देर बाद मुंह पर साफा बांधकर आए एक युवक ने दीदी के गले पर चाकू मार
दी और भाग गया.
7/8
पार्लर की संचालिका ने बताया कि तीन दिन पहले
इस मेकअप के लिए बुकिंग हुई थी. लड़की करीब नौ बजे आई. कुछ देर बाद एक
युवक आया और वह दो-तीन मिनट बैठा भी फिर अचानक उसने इस वारदात को अंजाम दिया
और भाग निकला. हमने तत्काल ऑटो बुलाकर दुल्हन को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस
को सूचना दी.
8/8
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को राम यादव को भी पकड़ लिया गया है. इससे पहले आरोपी के साथी पवन पांचाल को भी पकड़ा गया था.