scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

अलीगढ़: दौलत के लिए बेटे-बहू ने घर में की लूट, कर दी मां की हत्या

पैसों के लिए बेटे-बहू ने ही घर में की लूट
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने दौलत के लिए अपनी पत्नी, दोस्त और दोस्त की प्रेमिका के साथ मिलकर अपने ही घर में मां की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे- बहू, उसके दोस्त और दोस्त की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है.

पैसों के लिए बेटे-बहू ने ही घर में की लूट
  • 2/5

दरअसल, यह मामला अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के सरोज नगर का है, यहां के रहने वाले कुलदीप वर्मा की नौरंगाबाद क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान है जहां पर वह सोना गिरवी रख ब्याज पर पैसे देने का भी काम करते हैं. पिछले काफी दिनों से कुलदीप और उनके बेटे योगेश से अनबन चल रही थी. योगेश कुछ दिनों से अपने माता-पिता से अलग भी रह रहा था.

पैसों के लिए बेटे-बहू ने ही घर में की लूट
  • 3/5

एक दिन योगेश अपनी प्रेमिका को लेकर अपने माता-पिता के घर पहुंच गया. योगेश के घर वालों ने उसकी प्रेमिका को अपना बहू मानने से इनकार कर दिया. योगेश की प्रेमिका की पहले भी कहीं शादी हो चुकी थी. योगेश की मां ने उसको घर में रखने से मना कर दिया. योगेश अपने प्रेमिका सोनम को साथ लेकर अलग किराए पर कमरा लेकर रहने लगा.

Advertisement
पैसों के लिए बेटे-बहू ने ही घर में की लूट
  • 4/5

इसके बाद योगेश ने अपने एक दोस्त तनुज और उसकी गर्लफ्रेंड रिनी के साथ मिलकर प्लान बनाया और 19 फरवरी को दोपहर एक बजे अपने घर अचानक पहुंच गया. उसकी मां ने दरवाजा खोला तो उसने मां को बताया कि घर में उसके कुछ कपड़े हैं जो उसको लेने हैं. इसके बाद योगेश और उसके दोस्त तनुज ने पहले मां की गर्दन दबा कर हत्या की और उस को बाथरूम में बंद कर दिया.  

दोनों ने घर में ही रखे हथौड़ी और अन्य औजारों से लॉकर को तोड़कर एक करोड रुपए से ज्यादा के गहने और रुपए निकाल लिए. जाते समय उन्होंने घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और गैस का पाइप भी काट दिया. दोनों लोग जब घर के अंदर थे तो घर के बाहर रिनी उनकी निगरानी कर रही थी. घटना के बाद तीनों वहां से फरार हो गए.

पैसों के लिए बेटे-बहू ने ही घर में की लूट
  • 5/5

शाम को पांच बजे करीब जब कुलदीप की बहन अनीता अपनी भाभी से मिलने घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला. बाहर से आवाज लगाई जब कोई नही आया तो कंचन को फोन भी मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद उन्होंने अपने भाई व दूसरे लोगों को खबर दी. मौके पर पहुंचे सब लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कंचन को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम के लोग मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. घर में मिले इनपुट और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने सर्राफ के बेटे योगेश और उसकी पत्नी सोनम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. सख्ती से पूछताछ पर वह दोनों टूट गए और उन्होंने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में मृतका के पुत्र योगेश, उसकी पत्नी सोनम, योगेश का दोस्त अनुज और उसकी प्रेमिका रिनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक करोड़ से ज्यादा के के गहने और एक लाख रुपए नगद भी बरामद किए.

Advertisement
Advertisement