scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल

अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 1/7
अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक के बाद विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के पति और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 2/7
अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. इसके बाद समाज की पंचायत में मामला आया तो  आकर दोबारा निकाह का आदेश दिया गया. इससे नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने पति पर ट्रिपल तलाक के बाद हत्या का मामला दर्ज करवाया है. विवाहिता दोबारा  निकाह के आश्वासन के बाद 6 जुलाई को ही पीहर से ससुराल आई थी और अगली सुबह उसकी हत्या कर दी गई.
अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 3/7
विवाहिता आरिफा की संदिग्ध मौत होने के बाद उसके पीहर पक्ष के लोग पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि आरिफा का पति उसे तीन माह पूर्व तलाक दे चुका था. इसके बाद समाज की पंचायत में समझाने के बाद डेढ़ माह पहले परिजनों ने दोबारा निकाह कराने का आश्वासन दिया था. इसकी वजह से आरिफा ससुराल में 6 जुलाई को वापस आई थी.
Advertisement
अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 4/7
समाज के दबाव में निकाह का फरमान मंजूर करने की वजह से  परिजनों से नाराज पति अब्बास ने आरिफा की हत्या कर दी क्योंकि अब्बास के किसी और महिला से अवैध संबंध थे जिसमें आरिफा रोड़ा बन रही थी.
अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 5/7
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के नूंह तावडू क्षेत्र के डिडारा गांव निवासी उमरदीन ने मामला दर्ज कराया कि उनकी बेटी आरिफा का निकाह 2011 में अलवर जिले के अब्बास के साथ हुआ था. इनकी दो संतान भी हैं. इसके बाद अब्बास ने छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध बना कर आरिफा से दूरी बना ली.

अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 6/7
इसकी जानकारी लगने के बाद आरिफा ने इसका विरोध किया और अपने सास-ससुर को इस बारे में बताया. आरिफा,  अब्बास के अवैध संबंध में रोड़ा बन रही थी. इसके बाद तीन माह पहले अब्बास ने तीन बार तलाक... तलाक... तलाक कहकर उसे तलाक दे द‍िया.

अवैध संबंध में रोड़ा बनी तो दिया तीन तलाक, दोबारा न‍िकाह से पहले कत्ल
  • 7/7
आरिफा ने यह बात अपने परिजनों को  बताई तो इसके बाद समाज के लोगों की पंचायत हुई जिसमें अब्बास और उसके परिजनों ने जल्द ही दोबारा से निकाह कराने का आश्वासन दिया था. इसी दौरान अचानक रविवार सुबह आरिफा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके गले में चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Advertisement
Advertisement