पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने काम पर चला गया था. चारयां खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी बच्चियों ने आटा गूंथने वाली थाली में मिट्टी डाल दी, जिसकी वजह से मां को गुस्सा आ गया. पहले मां ने बच्चियों को पीटा और बाद में सब्जी काटने वाले चाकू से वार करके दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.
(Photo Aajtak)