scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला

नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 1/7
दिवाली की रात एक पत्नी ने पति के दूध में नशे की गोली मिलाकर बेसुध कर दिया और फिर अपने तांत्रिक प्रेमी को घर बुलाकर गला कटवा दिया. उसके बाद पुलिस थाने जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी. इस हत्याकांड का खुलासा 8 महीने बाद सोमवार को हुआ. यह सनसनीखेज घटना हरियाणा के भिवानी जिले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 2/7
बीते साल दिवाली की रात पूरा देश दीप जलाकर खुशियां मना रहा था तो वहीं भिवानी के कलिंगा गांव में 40 साल की एक महिला अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का साजिश रच रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 3/7
मंजू नाम की इस महिला ने तांत्रिक प्रेमी के कहने पर अपनी 20 साल की बेटी व 18 साल के बेटे के साथ अपने पति को दूध में मिलाकर नशे की गोलियां दे दी. उसके बाद देर रात मंजू ने अपने तांत्रिक प्रेमी को घर बुलाकर अपने पति सुधीर को रस्सियों से बांध दिया. उस समय सुधीर गोलियों की वजह से नशे में था. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 4/7
मंजू व उसके प्रेमी जयबीर ने मिलकर सुधीर का गला रस्सी से दबाया जिसके बाद महिला के प्रेमी जयबीर ने सुधीर का गला चाकू के काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 5/7
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते साल दिवाली की रात मंजू व उसके प्रेमी जयबीर ने सुधीर की हत्या कर दी थी और उसी रात सुधीर के शव को बॉलेरो गाड़ी में डाल कर महेंद्रगढ़ जिले की माधवगढ़ की पहाड़ियों में फेंक आए. सुबह आकर मंजू ने सदर थाने में अपने पति के गुम होने की शिकायत दर्ज करवा दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 6/7
डीएसपी ने बताया कि मंजू की राजस्थान के झुंझुनू जिले के झाड़फूंक करने वाले जयबीर से फोन पर बात हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ. इसी के चलते तांत्रिक जयबीर ने राजस्थान से आकर मंजू की ससुराल कलिंगा गांव में ही कपड़े व झाड़फूंक की दुकान कर ली. दोनों ने बीते साल दिवाली को मंजू के पति सुधीर की गला दबाकर व चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
नशे की गोली देकर पति को किया बेसुध, तांत्रिक प्रेमी ने काटा था गला
  • 7/7
बता दें कि हत्यारी पत्नी मंजू ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार कर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कोई सुध नहीं ली. काफी समय बीतने के बाद मृतक सुधीर के भाईयों व अन्य परिजनों ने एसपी से मिलकर सुधीर को तलाश करने की बार-बार मांग की तो सीआईए पुलिस ने हत्यारी पत्नी व प्रेमी को 8 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement