scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश

सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश
  • 1/5
हरियाणा के सोनीपत से एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसा बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में महिला की हत्या की गई. मृतक महिला शिवानी के साथ काम करने वाले नीरज ने जब रविवार को ब्यूटी पार्लर खोला तो उसे कुछ बदबू आई. जिसके बाद उसने बेड खोला और उसमें शिवानी की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. 

(Photo Aajtak)
सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश
  • 2/5
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शिवानी की हत्या गला दबाकर की गई है और उसकी लाश को पार्लर के बेड में छिपा कर रख दिया था. शिवानी के पिता विनोद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने आरिफ नाम के एक लड़के पर आरोप लगाया है कि वो करीब 3 साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. इससे तंग आकर उन्होंने अपना मकान भी बदल लिया था. पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.

(Photo Aajtak)
सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश
  • 3/5
शिवानी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बेटी श्वेता और छोटी बेटी शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून चलाती हैं. आरिफ नाम  का शख्स शिवानी को परेशान करता था. आरोप है कि आरिफ ने शुक्रवार को ही शिवानी की हत्या कर दी थी. वह शुक्रवार से गायब थी. जिसकी तलाश की जा रही थी. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश
  • 4/5
दोनों लड़कियों के साथ काम करने वाला नीरज जब सैलून पहुंचा तो उसे बदबू आई. सैलून के लगे बेड को जब उसने खोला तो उसमें लाश देखकर उसके होश उड़ गए. फिर इस मामले से पर्दा उठा. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

(Photo Aajtak)
सैलून खोलते ही आई बदबू, बेड खोला तो उड़े होश, मिली लड़की की लाश
  • 5/5
पुलिस ने शिवानी के पिता विनोद के बयान पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनका आरोप है कि एकतरफा प्यार में उसकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस  आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement