मृतक की बहन वंदना ने बताया कि इस शादी से नाराज कौशल ने उसकी बहन आरती को यह कहते हुए धमकी दी थी कि अगर तुम्हारी शादी मुझसे नहीं हुई तो मैं किसी और की भी नहीं होने दूंगा. शादी के बाद हाल ही में आरती और वंदना अपने ससुराल से मायके नगला माली रक्षाबंधन त्योहार के चलते आईं थी.
(Photo Aajtak)