एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि ये थाना पाकबड़ा में लोधीपुर जंगल का एरिया है. यहां पर एक मृत व्यक्ति का शव मिला है जो पेड़ से लटका हुआ था. इस बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि ये अमरोहा का रहने वाला है. कल ये अपनी शादी से वापस आ रहे था और यहां रात में लगभग 9 बजे पास में एक ढाबा है, उसमें रुका था. उसके बाद से ही ये स्वतः बोला कि मैं टॉयलेट के लिए जा रहा हूं, उसके बाद से ये गायब था. घर वालों ने इसको रात भर ढूंढा था. सुबह पास के गांव वालों ने मृतक की सूचना दी.
पुलिस ने यहां पर आकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभी जांच की जा रही है. जैसे ही तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.