scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव

दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 1/10
शादी के बाद एक दूल्हा, अपनी दुल्हन को व‍िदा कराकर कार से ले जा रहा था. रास्ते में चाय की तलब लगी तो वह एक ढाबे में रुके. उसके बाद दूल्हा टॉयलेट में गया. जब वह वापस नहीं लौटा तो रात भर दूल्हे की खोज चलती रही. सुबह पता चला क‍ि एक पेड़ पर दूल्हे का शव संद‍िग्ध अवस्था में उसी की टाई से लटका हुआ है. यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज‍िले की है. (Demo Photo)

दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 2/10
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहित दूल्हे का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला. सोमवार की रात को मृतक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ बारात लेकर लेकर वापस लौट रहा था. हाइवे पर एक ढाबे में सब खाना खाने के लिए रुके तभी अचानक दूल्हा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया.
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 3/10
जनपद अमरोहा के कुआंढाली गांव में रहने वाले दुष्यंत गिरि (22) की शादी बरेली जिले के ग्राम कुतकापुर की आशा के साथ सोमवार को धूम-धड़ाके साथ हुई थी. दुष्यंत पत्नी को विदा कराकर कार से घर लौट रहा था.
Advertisement
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 4/10
कार में मृतक दूल्हा दुष्यंत, दुल्हन आशा, दुष्यंत के भाई के अलावा दो फोटोग्राफर सवार थे. सोमवार की रात में दूल्हा-दुल्हन की कार कुछ खाने के लिए थाना पाकबड़ा इलाके में हाइवे स्थित एक ढाबे पर रुकी.
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 5/10
पुलिस और परिजनों के मुताबिक, दुल्हन सहित सभी नाश्ता करने लगे. इसी बीच दूल्हा दुष्यंत टॉयलेट करने के लिए ढाबे के अंदर चला गया और वहां से संदिग्ध परिस्थिति में अचानक गायब हो गया जिसके बाद परिजनों ने दूल्हे दुष्यंत की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 6/10
मंगलवार को हाइवे से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में दुष्यंत का शव टाई के सहारे पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. मृतक के शव को नीचे उतारकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 7/10
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि घटना का कारण का उन्हें भी नहीं पता है. वो तो खुद कल रात से दुष्यंत की खोजबीन में लगे हुए थे.
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 8/10
उधर, पुलिस अधिकारी का कहना है कि दुष्यंत गिरि की मौत की वजह का पता नहीं लग पाई है. ये हत्या है या आत्महत्या? सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 9/10
मृतक के रिश्तेदार रमेश ग‍िरी ने बताया क‍ि ये जैसे शादी में से से आए, एक होटल पर आकर गाड़ी रुकवाई कि भाई इनके ड्राईवर को भी नींद आ रही है और ये जो वीड‍ियो बनाने वाले हैं, इन्हें चाय पिलवा दो और खाना खिलवा दो. होटल में जाकर दूल्हे ने अपने छोटे भाई को कहा क‍ि गाड़ी के ड्राइवर, दो वीड‍ियो वालों और दुल्हन को चाय और ब्रेड द‍िलवा देना. यह रात पौने दस बजे की बात है. उसके बाद वह टॉयलेट में चला गया और फ‍िर वापस नहीं आया. हम दूल्हे को रातभर ढूंढते रहे लेक‍िन कुछ पता न चला.
Advertisement
दुल्हन को व‍िदा कराकर ला रहा था दूल्हा, ढाबे पर रुका, पेड़ पर म‍िला शव
  • 10/10
एसपी स‍िटी अम‍ित कुमार आनंद का कहना है क‍ि ये थाना पाकबड़ा में लोधीपुर जंगल का एरिया है. यहां पर एक मृत व्यक्ति का शव मिला है जो पेड़ से लटका हुआ था. इस बारे में जानकारी की गई तो पता चला क‍ि ये अमरोहा का रहने वाला है. कल ये अपनी शादी से वापस आ रहे था और यहां रात में लगभग 9 बजे पास में एक ढाबा है, उसमें रुका था. उसके बाद से ही ये स्वतः बोला कि मैं टॉयलेट के लिए जा रहा हूं, उसके बाद से ये गायब था. घर वालों ने इसको रात भर ढूंढा था. सुबह पास के गांव वालों ने मृतक की सूचना दी.

पुलिस ने यहां पर आकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभी जांच की जा रही है. जैसे ही तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
Advertisement
Advertisement