scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव

फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 1/7
किराए पर रह रहीं दो लड़कियों के पास मकान मालिक ने पड़ोसी को किराया लेने भेजा तो वहां आसपास रह रहे लोगों ने उससे कहा कि अंदर से बदबू आ रही है. इससे सभी के होश उड़ गए और पुलिस को बुलाया गया. अंदर का नजारा वीभत्स था. बंद फ्लैट में दो लड़कियों के बुरी तरह सड़ चुके शव पड़े थे. यह सनसनीखेज मामला यूपी के कानपुर शहर का है.
फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 2/7
जानकारी के अनुसार, बर्रा निवासी राजेश पांडे दिल्ली बीएसफ में तैनात है. इनका कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में फ्लैट है जिसको 4 महीने पहले दोनों युवतियों ने ओयो के माध्यम से बुक करके किराए पर लिया था. यह दोनों सगी बहनें थीं. मकान मालिक हर माह का किराया लेने के लिए फ्लैट में किसी न किसी को भेजते हैं.

फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 3/7
बुधवार को भी जब उनका पड़ोसी किराया लेने पहुंचा तो उसको वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से फ्लैट से अजीब सी दुर्गंध आ रही है और फ्लैट में रहने वाली दो लड़कियां भी काफी दिनों से नहीं दिखाई पड़ी हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
Advertisement
फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 4/7
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर गई तो वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. दोनों युवतियों के शव कमरे के फर्श पर पड़े थे और उनके गले में फंसी रस्सी कमरे में लगी खिड़की के सहारे बंधी हुई थी. दोनों के गले में एक ही रस्सी के कोने थे और शव बुरी तरह से सड़ चुके थे.   
 
फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 5/7
शवों की स्थिति देखकर मामला भले सुसाइड लग रहा था लेकिन कमरे में लेटे शव और सिर्फ दो हाथ ऊंची खिड़की से लटककर सुसाइड नहीं हो सकता, यह भी दिख रहा था.
फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 6/7
पुलिस ने दोनों युवतियों की पहचान करते हुए बताया कि दोनों सगी बहनें आभा शुक्ला और रेखा शुक्ला हैं. दोनों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से बरामद सभी चीजों की बारीकी से जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया था. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
फ्लैट से उठी बदबू, दरवाजा खुला तो चौंकी पुलिस, मिले 2 बहनों के गले शव
  • 7/7
कानपुर पश्चिम एसपी अनिल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दो युवतियों के शव फ्लैट के अंदर से मिले हैं. दरवाजा अंदर से बंद था. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जो सामान मिला उसके आधार पर उनकी शिनाख्त का प्रयास का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति साफ होगी.

Advertisement
Advertisement