पुलिस ने दोनों युवतियों की पहचान करते हुए बताया कि दोनों सगी बहनें आभा शुक्ला और रेखा शुक्ला हैं. दोनों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से बरामद सभी चीजों की बारीकी से जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया था. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.