पुलिस ने की बड़े स्तर पर छापेमारी
यूपी पुलिस ने रायबरेली में बड़े स्तर पर नकली जीरे के जखीरे को जब्त किया है. 400 क्विंटल का यह मिलावटी माल फूल झाड़ू के बीज से बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में गांधीनगर, रूद्र नगर, पूरे चुन्नू, अतरेहाटा, पूरे मूढ़ू, हलोर समेत एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की.