देवेंद्र शर्मा 2004 के कुख्यात किडनी ट्रांसप्लांट कांड में भी जयपुर, बल्लभगढ़ और गुड़गांव के केस में गिरफ्तार हुआ था. जिसमें उसने 125 से ज्यादा ट्रांसप्लांट कराए थे. जानकारी के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, यूपी, और दिल्ली में देवेंद्र शर्मा के खिलाफ दर्जनों हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हुए थे. ये सारे केस 2002 के बाद दर्ज किए गए थे.इनमे से कई मामलों में देवेंद्र को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है.