scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड

दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड
  • 1/5
पुल‍िस में ट्रेनी स‍िपाही को अपनी दादी की मौत की खबर म‍िली तो वहां जाने के ल‍िए उसने अपने आला अफसरों से छुट्टी मांगी. छुट्टी न म‍िलने पर वह इतने ड‍िप्रेशन में आ गया क‍ि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का है.
दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड
  • 2/5
सुल्तानपुर में अमहट स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रिक्रूट सिपाही मोहम्मद नदीम का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने इसे आत्महत्या मान कर शव को कब्जे में लिया और उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन जब पहुंचे तो उन्होंने पुलिस पर यह इल्जाम  लगाते हुए कहा क‍ि नदीम की मौत उसकी दादी की मौत के बाद छुट्टी न मिलने के कारण हुई है, जिससे पूरे महकमे में सनसनी फैल गई.

दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड
  • 3/5
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दादूपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंप में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद नदीम बतौर ट्रेनी बैरक नंबर 5 में अपने साथियों के साथ रह रहे थे. पुलिस ट्रेनिंग के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ लगातार सक्रिय थे. इसी बीच अचानक सुबह दरवाजा खोलने पर बैरक नंबर 5 में रिक्रूट सिपाही नदीम का शव छत में पंखे से मफलर से लटकता मिला. शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों की दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पर पहुंची. (Demo Photo)
Advertisement
दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड
  • 4/5
शव को उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.


दादी की मौत पर स‍िपाही ने मांगी छुट्टी, नहीं म‍िली तो क‍िया सुसाइड
  • 5/5
मृतक के परिजन देर रात यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा और पुलिस अधिकारियों पर इल्जाम लगा दिया कि उन्हीं के चलते उनके बेटे की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि नदीम की दादी की मौत हो गई थी. जिसके लिए वह छुट्टी मांग रहा था लेकिन अधिकारियों ने उसे छुट्टी नहीं दी. जिसके कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा.



Advertisement
Advertisement