सुल्तानपुर में अमहट स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रिक्रूट सिपाही मोहम्मद नदीम का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने इसे आत्महत्या मान कर शव को कब्जे में लिया और उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन जब पहुंचे तो उन्होंने पुलिस पर यह इल्जाम लगाते हुए कहा कि नदीम की मौत उसकी दादी की मौत के बाद छुट्टी न मिलने के कारण हुई है, जिससे पूरे महकमे में सनसनी फैल गई.