दिल्ली के किशनगढ़ में पूजा राय के कत्ल के मामले में उसके इंजीनियर पति राहुल मिश्र और उसकी गर्लफ्रेंड पद्मा तिवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पता लगा है कि गिरफ्तार हुई पद्मा तिवारी मृतक पूजा राय के पति राहुल मिश्र से शादी करना चाहती थी. आरोप है कि प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपी पति ने महिला की हत्या कर दी.
(फोटो- मृतक पूजा राय)
पुलिस के अनुसार, राहुल मिश्र पेशे से इंजीनियर है. प्रारंभिक जांच में यह मामला सामने आया है कि पूजा राय के पति राहुल मिश्र का अफेयर पद्मा तिवारी से चल रहा था जो उससे शादी करना चाहती थी.
राहुल और पद्मा के के रिश्ते के बीच पूजा आ रही थी. इसलिए उसे हटाने के लिए राहुल ने गर्लफ्रेंड पद्मा के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों ने पूजा राय को जहर देकर मार डाला.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह बात जाहिर हुई है कि मृतक पूजा राय को जहर देकर मारा गया है. पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि तीनों झारखंड के रहने वाले थे. पद्मा मयूर विहार में किराए पर रहती है जबकि पूजा और राहुल किशनगढ़ में रहते थे.
राहुल और पद्मा एक दूसरे से बचपन से प्यार करते थे, लेकिन पारिवारिक वजह से शादी नहीं हुई. राहुल ने पूजा से कहा था कि वो शादी को मना कर दे, लेकिन उसने मना नहीं किया. पद्मा को लेकर पूजा अक्सर राहुल से झगड़ा भी करती थी.
राहुल और पद्मा फिर शादी करना चाहते थे. इसलिए पूजा के कत्ल की साजिश रची. पद्मा ने नौकरी बेहतर दिलाने के बहाने से पूजा से दोस्ती की. फिर 16 मार्च को सुबह उसके घर 2 जूस लेकर गई और पिला दिया.
बेहोशी की हालत में पद्मा ने पूजा की पिटाई भी की. शाम को पद्मा ने राहुल को फोन कर क़त्ल के बारे में बताया. शाम को पति घर आया तो पत्नी को फोर्टिस वसंतकुंज ले गया.
इस पूरी घटना को आत्महत्या दिखाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए राहुल और पद्मा ने मिलकर सुसाइड नोट भी लिखा.
पुलिस को शुरू में लगा कि पूजा ने आत्महत्या की है, लेकिन मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम के बाद क़त्ल बताया. इसके बाद पुलिस ने राहुल और पद्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात बताई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.