दरअसल, बुधवार और शुक्रवार को ही घूरपुर में साप्ताहिक सब्जी मंडी लगनी तय थी. लेकिन गुरुवार को जब सब्जी मंडी लगी तो मौके पर दारोगा, दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ थाने की गाड़ी से पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने दो बार बाजार न लगाने के लिए अनाउंस भी किया लेकिन जब दुकानें नहीं हटीं तो लोगों से उनकी कहासुनी शुरू हो गयी. जिसके बाद आपा खोते हुए दारोगा ने तेज रफ्तार में सायरन बजाते हुए सब्जियों की दुकानों पर सरकारी गाड़ी चला दी जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था.