scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी

दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी
  • 1/5
यूपी में प्रयागराज जिले के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. दारोगा ने साप्ताहिक सब्जी मंडी में दबंगई दिखाते हुए अपने वाहन से किसानों की सब्जियां रौंद डाली थीं. इस मामले को संदेनशीलता से लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था.
दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी
  • 2/5
इसके बाद एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है. एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों को उनके नुकसान की भरपाई भी करायी है. फिलहाल 11 किसानों को मौके पर जाकर सीओ ने क्षतिपूर्ति दे दी है.
दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी
  • 3/5
इसके साथ अन्य किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा. एसएसपी ने दारोगा के कृत्य को गम्भीर मानते हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिए हैं. साथ ही जनपदीय शाखा में दारोगा को न रखे जाने की भी एसएसपी की ओर से संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. एसएसपी ने कहा है कि दारोगा के वेतन से किसानों को हुए नुकसान की रिकवरी भी की जा रही है.
Advertisement
दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी
  • 4/5
दरअसल, बुधवार और शुक्रवार को ही घूरपुर में साप्ताहिक सब्जी मंडी लगनी तय थी. लेकिन गुरुवार को जब सब्जी मंडी लगी तो मौके पर दारोगा, दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ थाने की गाड़ी से पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने दो बार बाजार न लगाने के लिए अनाउंस भी किया लेकिन जब दुकानें नहीं हटीं तो लोगों से उनकी कहासुनी शुरू हो गयी. जिसके बाद आपा खोते हुए दारोगा ने तेज रफ्तार में सायरन बजाते हुए सब्जियों की दुकानों पर सरकारी गाड़ी चला दी जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था.
दबंग दारोगा ने कुचली सब्जियां, पुलिस अफसर ने किसानों से मांगी माफी
  • 5/5
किसानों की गाढ़ी मेहनत से उगाई हुई सब्जियों को कुचल दिया गया. किसानों के खून पसीने से तैयार की गई सब्जियों को दारोगा की सरकारी गाड़ी ने बर्बाद कर दिया जिससे सब्जी मंडी के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. वहीं, सस्पेंड दारोगा का कहना है कि उससे गलती हुई है लेकिन भीड़ से घिर जाने के बाद घबराहट में उसने ऐसा कदम उठाया था.
Advertisement
Advertisement