पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बृजलाल, अमनदीप कौर, परमजीत सिंह, पम्मा जसविंदर सिंह और बक्शीश सिंह के रूप में हुई है. वहीं, गांव के सरपंच रंजीत सिंह और वहां के लोगों का कहना है कि बृजलाल का परिवार नशे का कारोबार करता था. यही नहीं घर के कुछ सदस्य भी नशे के आदी थे. पुलिस ने बताया कि घर से जेवरात और पैसों की भी लूट हुई है.