आमतौर पर हर घर में ननद और भाभी के बीच किसी ने किसी बात को लेकर मतभेद और थोड़ा बहुत तनाव रहता है लेकिन गुजरात के सूरत में अपनी भाभी से बदला लेने के लिए जो एक ननद ने किया वो जानकर आप दंग रह जाएंगे. (पीड़ित महिला)
आरोपी ननद ने घर में होने वाले झगड़े का बदला अपनी भाभी से सोशल मीडिया पर लिया. ननद ने पहले अपनी भाभी के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और फिर अपनी भाभी को बदनाम करने के लिए इस पर कई अश्लील फोटो अपलोड कर दिया. (पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ननद)
पीड़ित महिला को अपनी ननद की करतूत का तब पता चला जब उसने फर्जी आईडी से ही अपनी भाभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. इसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुंच गई और पुलिस की साइबर क्राइम सेल में अपनी ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. (सांकेतिक तस्वीर)
सूरत की साइबर क्राइम थाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में शुरुआती तौर पर भाभी की अश्लील तस्वीर डालने वाली उसकी ननद को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ननद ने घर में होने वाले झगड़े का बदला लेने के लिए अपनी भाभी को बदनाम करने की साजिश रची थी.