राजस्थान के धौलपुर जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने 11 अगस्त यानी मंगलवार को हुई हत्या का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया. दरअसल, मंगलवार को 28 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने आधुनिक तकनीकी से मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया है.