सिटी एसपी ने आगे बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ऑनलाइन पोर्टल के सहारे देह व्यापार का गंदा खेल चलाया जा रहा था. इसी ऑनलाइन बुकिंग के सहारे दो युवक रांची आए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पाया गया कि वेबसाइट पर रांची एस्कॉर्ट के नाम से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा था. इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट में दर्जनों लड़कियां जुड़ी हुईं पाई गई हैं. पुलिस ऑनलाइन रैकेट चलाने वाले राहुल की भी तलाश कर रही है. साथ ही, ऑनलाइन रैकेट की साइट को बंद करने के लिए साइबर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.