scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बेल पर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत

जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 1/6
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी जब बाहर आया तो उसने खौफनाक घटना को अंजाम दिया. जिस लड़की ने उस पर रेप का आरोप लगवाकर जेल भिजवाया, उसके घर पहुंचकर चार लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें पीड़िता की मां की मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना राजस्थान के बूंदी जिले की है. (Demo Photo)
जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 2/6
बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के परिवार पर घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. (Demo Photo)
जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 3/6
दरअसल, आरोपी मुकेश पीड़िता के घर गया और घर पर सो रही मृतक महिला व उसकी बेटी और बेटे की आंखों में मिर्च डाली, उसके बाद चाकू से हमला कर दिया. चाकू के घाव से पीड़िता की मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पीड़िता का भाई और नानी चाकू लगने से घायल हो गए. (Demo Photo)

Advertisement
जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 4/6
चारों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां पर पीड़िता की मां बेबी बाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीनों घायल पीड़िता, उसकी नानी और भाई का उपचार जारी है. (Demo Photo)
जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 5/6
इस घटना के बाद आरोपी ने खुद के हाथ की नसें भी काट लीं. उसे भी गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया जा रहा  है. आरोपी मुकेश पर मृतक महिला की बेटी द्वारा आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया था. (Demo Photo)

जेल से बेल लेकर आया रेप का आरोपी, लड़की के घर जाकर चाकू से वार, मां की मौत
  • 6/6
पिछले दिनों पुलिस ने पीड़िता से रेप के मामले में मुकेश को गिरफ्तार किया था. यह आरोपी जमानत पर जेल से छूटकर आया और उसने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement