मां-बाप के साथ सातवीं की छात्रा जंगल में घर बनाने के लिए लकड़ी लेने गई तो वहां लड़की के साथ हौलनाक घटना घटी. मां-बाप के जाने के बाद किसी कारणवश उसे वहीं रुकना पड़ा. कुछ देर बाद जब मां-बाप वापस लौटे तो एक गड्ढे में पेड़ों के पत्तों से वह जल रही थी. परिजनों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद, उनकी लड़की की हत्या की गई है. घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है.