बंदूक की नोंक पर तीन पोतियों का बलात्कार होता देख कर सदमे की वजह से पीड़ितों की दादी की मौत हो गई. ये मामला दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत का है. दरअसल क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत के इम्पेंडल में एक घर में 71 साल की वृद्ध महिला अपनी तीन पोतियों के साथ रहती थी. एक दिन कुछ बदमाश उस वृद्ध के घर में घुस आए और उन्होंने बंदूक के बल पर सभी को बंधक बना लिया. बदमाशों ने उस वृद्ध महिला की तीनों पोतियां जिनकी उम्र क्रमश: 19, 22 और 25 साल थी उन्हें एक बेडरूम में बंद कर दिया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
जानकारी के मुताबिक इसी सदमे की वजह से वृद्ध महिला को हार्ट अटैक आ गया था. ट्रिपल बलात्कार के इस मामले की जांच कर रही दक्षिण अफ्रीकी पुलिस का मानना है कि इस दौरान पीड़ित परिवार की किसी ने मदद नहीं की जिसका सदमा महिला बर्दाश्त नहीं कर पायी और असहाय महसूस करने की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
पीड़ित परिवार के संबंधी ने बताया कि संदिग्ध ने तीनों लड़कियों को दादी के कमरे में बंद कर दिया था और उन्हें एक-एक करके बाहर लाकर उनके साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि हमने दादी को घर में मौजूद पाया लेकिन पहले ही उनका निधन हो चुका था. हमें लगता है कि वो ये अमानवीय कृत्य देखकर बुरी तरह डर गई थीं जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
परिजन गवाहों से अपील कर रहे हैं कि वो इस ट्रिपल रेप के अपराधियों को पकड़ने में मदद करने के लिए आगे आएं. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि 'यह वास्तव में बेहद भयावह था.'
पीड़ित लड़कियों के चाचा ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मेरी मां की मौत दिल के दौरे से हुई है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने मेरी मां पर हमला नहीं किया, लेकिन उन्होंने मेरी भतीजियों को कमरे से बाहर निकाला और मां के सामने एक-एक करके उनके साथ बलात्कार किया. ये सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई.