scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया

प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 1/7
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने भागवत कथा सुना रहे एक साधु को प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी ने पांच साल पहले अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और साधु के भेष में वह छिपा हुआ था.
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 2/7
पुलिस के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2013 को भिलाई के रामनगर में एक युवती की लाश मिली थी. उसकी पहचान रीता साहू के रूप में की गई थी. मृतका का प्रेमी सुशील दूबे घटना के बाद से फरार था.
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 3/7

आरोपी सुशील ने बताया कि वो रीता से बहुत प्यार करता था. रीता के दूसरे लड़कों से शारीरिक संबंध थे. कई बार मना करने के बावजूद वह उनसे मिलती थी इसलिए सुशील ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी थी. 
Advertisement
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 4/7
हत्या के बाद आरोपी सुशील साधु बन गया और प्रयागराज में कथा-भागवत सुनाने लगा. पांच साल बीत जाने के बाद भी पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला. फिर एक दिन एक फोन कॉल ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 5/7

दुर्ग के एडिश्नल एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सुशील प्रयागराज में हनुमान दास महाराज के नाम से छिपा था. उसके बारे में तब पुलिस को पता लगा जब परिवार के फोन पर हनुमान दास महाराज के बार- बार कॉल आने लगे.
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 6/7
फिर पुलिस ने नंबर ट्रेस करवाकर हनुमान दास महाराज की तलाश शुरू की. वह मध्य प्रदेश के रामकुंड में आयोजित भागवत कथा में आया था.
प्रेमिका की हत्या कर बना साधु, 5 साल बाद भागवत कथा में पकड़ा गया
  • 7/7
पुलिस ने कई दिन तक उस पर नजर रखी. फिर हाथ पर रीता का टैटू देखकर पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
Advertisement