रामपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार हुए. पिछले तीन माह से ऐक्टिव हुए ठग गैंग ने लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए. ऑनलाइन ठगी कर ई-वॉलेट से पेमेंट कर लाखों का सामान खरीदा. सामान में एसी, मोबाइल, आइफोन, घड़ी, एलईडी टीवी, कार, म्यूज़िक सिस्टम और महंगे जूते व परफ्यूम शामिल हैं.