scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी

SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 1/11
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक लूपहोल का फायदा उठाकर अंडर ग्रेजुएट लड़के ने गैंग बनाकर 3 महीने में ही लाखों रुपये की ठगी कर डाली. पुलिस ने जब इस गैंग को पकड़ा तो उनके होश उड़ गए. उनके खाते में 18 लाख रुपये नकद और घर से 8 लाख का सामान मिला. यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सामने आया. (प्रतीकात्मक फोटो)
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 2/11
रामपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार हुए. पिछले तीन माह से ऐक्टिव हुए ठग गैंग ने लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए. ऑनलाइन ठगी कर ई-वॉलेट से पेमेंट कर लाखों का सामान खरीदा. सामान में एसी, मोबाइल, आइफोन, घड़ी, एलईडी टीवी, कार, म्यूज़िक सिस्टम और महंगे जूते व परफ्यूम शामिल हैं.
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 3/11
रामपुर के कोतवाली मिलक में ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय था और पुलिस को इस गिरोह के ठगों की तलाश थी. पुलिस ने इन साइबर ठगों को पकड़ने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली.
Advertisement
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 4/11
इन ठगों के पास से लगभग 8 लाख रुपये की कीमत का सामान और इनके खाते से 17 लाख रुपये बरामद हुए. इस गिरोह का मास्टर माइंड विजन्त पटेल है और इस के तीन साथी प्रज्वल पाठक, आदित्य गंगवार, अमित कुमार सहित चारों पुलिस की हिरासत में है.
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 5/11
इस साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा एसपी शगुन गौतम ने किया. उन्होंने बताया 12 जून को हमारे पास देवी दास की कंप्लेंट आई थी. उन्होंने बताया कि 5 लोगों ने उनके साथ ठगी की है और 2,36,000 रुपये उनके अकाउंट से निकाल लिए गए.
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 6/11
एसपी ने बताया कि इसकी जांच में हमने अपनी टीमें लगाई और टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद ली. जब इस केस की इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो पता चला कि सही में इनके पैसे निकले हैं और इनके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया था. इस केस में हमने कल रात हमने 4 युवक अरेस्ट किए जिसमें एक मास्टर माइंड विजन्त पटेल है. उसने वह तरीका बताया जिससे वह फ्रॉड करते थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 7/11
पुलिस अधिकारी ने एसबीआई के लूपहोल का जिक्र करते हुए कहा कि वे एसबीआई के अकाउंट को टारगेट करते थे. ठगी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड का कहना है कि एसबीआई के अकाउंट में लूपहोल है. वह थर्ड ईयर साइंस का स्टूडेंट है. उसने लूपहोल का इस्तेमाल किया. (प्रतीकात्मक फोटो)

SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 8/11
एसपी ने उनके काम करने के तरीके के बारे में बताया कि उसके साथ 3 लड़के और हैं वह ऑनलाइन नेट बैंकिंग को टारगेट करते थे. उनके यूजर नेम, पासवर्ड हैक करके 5000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन करते थे. उनका कहना है कि 5000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन में कोई ओटीपी नहीं होता था. इसलिए वे टारगेट बनाकर इतना ही अमाउंट निकलते थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 9/11
ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग तरह-तरह की मर्चेंट साइट यूज़ करके यह पैसा निकालते थे और ऑनलाइन शॉपिंग करते थे. कुछ बिल पेमेंट करते थे. मोबाइल का रिचार्ज कराते थे और सामान खरीदते थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 10/11
ठगों के एक अकाउंट में लगभग 17 लाख रुपये हैं. उस अकाउंट का सीज़ कर दिया है. इन लोगों ने जो ऑनलाइन सामान मंगाया था, वह भी बरामद कर लिया और उसे सील कर दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
SBI के लूपहोल से बिना OTP के निकले रुपये, 3 महीने में लाखों की ठगी
  • 11/11
ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग ने एसबीआई के लगभग 40 से 50 अकाउंट क्रैक किए हैं. जो सामान इनके पास से बरामद हुआ है उसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement