क्राइम तक की टीम ने ऐसे जल्लाद से बात की, जिनका यह खानदानी काम है. इस परिवार ने अभी तक 25 से ज्यादा लोगों को जल्लाद के रूप में फांसी दी है और आजाद भारत में अभी तक 57 फांसी हुई हैं. इस जल्लाद परिवार की कहानी लक्ष्मण, कालूराम, बब्बू सिंह से होते हुए अब पवन कुमार तक आ गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)