scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार

सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार
  • 1/5
जयपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक 4 साल की मासूम बच्ची, जो कि एक बलात्कार मामले में पीड़िता है, एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है. जांच के दौरान यह सामने आया था कि मामले का आरोपी, जिस पर इस साल कई बलात्कार की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है, एक सीरियल रेपिस्ट है. आरोपी के ऊपर कई महिलाओं, बच्चियों, किन्नरों के साथ बलात्कार करने का आरोप है. चार साल की बलात्कार पीड़िता के मां-बाप ने आजतक से बातचीत में अपनी व्यथा सुनाई. (Demo Photo)
सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार
  • 2/5
लड़की के मां-बाप को पुलिस ने इस साल जून के महीने में घटित रेप की वारदात के मामले के सामने आने के बाद कहा था कि आरोपी एचआईवी रोग से ग्रसित है और वह अपनी बेटी और अपना टेस्ट करवाएं. बेटी का टेस्ट जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में करवाया गया जिसके बाद वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई और उसके मां-बाप को उसे आजीवन दवाई खिलाने के लिए कहा गया है. डॉक्टर ने लड़की के मां-बाप को बच्ची का ध्यान रखते हुए उसे पूरे जीवन दवाई खिलाने के लिए कहा है. (Demo Photo)

सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार
  • 3/5
जब आजतक की टीम बच्ची के घर पहुंची तो उसके मां-बाप की बुरी हालत थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी रेप पीड़ित बच्ची के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं. बच्ची को लेकर डरे हुए मां-बाप ने बताया क‍ि बलात्कार की वारदात के बाद उसे स्कूल से भी निकाल लिया है. बच्ची के मां बाप को हर महीने अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं और उसे रोज दवाई खिलाई जाती है. (Demo Photo)
Advertisement
सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार
  • 4/5
अपनी बच्ची के भविष्य के लिए पहले से ही परेशान चल रहे परिवार के लिए बच्ची का एचआईवी रोग से ग्रसित होने की खबर एक बड़े सदमे की तरह आई है. बच्ची के मां-बाप में बलात्कार की वारदात को लेकर खासा गुस्सा है. (Demo Photo)
सीर‍ियल रेपिस्ट ने क‍िया था 4 साल की मासूम से रेप, एड्स की हुई श‍िकार
  • 5/5
बच्ची के पिता ने आजतक से कहा कि यदि दोषी उसके हाथ लग जाता तो उसे जान से मार देते. लड़की की मां का वारदात के बाद से रो-रो कर बुरी हाल है. जब भी कोई उनसे उसकी बेटी के बारे में जानना चाहता है तो उनको फिर से वह बातें याद आने लगती हैं. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement