जब एक होटल पर पुलिस ने रेड की तो वहां से 6 जोड़े पकड़े गए. तभी पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लड़कों के साथ पकड़ी गईं लड़कियां दरअसल, कॉलेज गर्ल थीं. वे घर पर बताकर आती थीं कि कॉलेज या कोचिंग जा रही हैं लेकिन वे देह व्यापार रही थीं. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने आई थीं. इस सेक्स रैकेट का खुलासा बिहार के सासाराम जिले में हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है