उम्रकैद की सजा काट रहा एक अपराधी जमानत पर बाहर आया तो कुछ सालों बाद चोरी के लिए वह घर में घुसा. वहां एक 57 साल की महिला का मर्डर कर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में तेल की शीशी डाल दी. इतना ही नहीं, वह बॉडी को फ्रिज में भी रखना चाहता था. यह खौफनाक घटना हरियाणा के यमुना नगर जिले की है.