scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल

पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल
  • 1/5
दिल्ली के दो व्यक्तियों को अपनी पड़ोसन की बेटी को देखकर फिल्मी गाना और फब्तियां कसना काफी महंगा पड़ गया. दोनों को लड़की की बेइज्जती करने और धमकाने के मामले में दोषी पाया गया है और कोर्ट उन्हें जेल भी भेज सकता है.
पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल
  • 2/5
दरअसल, मामला दिल्ली के चांदनी चौक का है, यहां दो व्यक्तियों गणेश और कृष्ण कुमार पर यह आरोप लगा कि वह पड़ोसन की लड़की को ना सिर्फ धमकी देते हैं बल्कि उसको देख कर अश्लील गाने गाते हुए फब्तियां भी कसते हैं.
पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल
  • 3/5
मामला दर्ज होने के बाद बेटी और उसकी मां ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए, जिसके बाद तीस हजारी कोर्ट ने इन दोनों व्यक्तियों को लड़की को तंग करने का दोषी पाया.
Advertisement
पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल
  • 4/5
हालांकि मामले में गणेश और कृष्ण कुमार ने कोर्ट में अपना बचाव करते हुए कहा कि कई बार लड़की और उसकी मां द्वारा उनके घर के सामने कूड़ा फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ये आरोप उन्हें परेशान करने के लिए लगाए गए हैं ताकि वे वहां से अपना घर बेचकर चले जाएं.
पड़ोसन की लड़की को देख गाए अश्लील गाने, अब हो सकती है जेल
  • 5/5
कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गणेश और कृष्ण कुमार को दोषी पाया है.जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि दोनों के बयान ही पर्याप्त सबूत हैं, लड़की को जान से मारने की भी धमकी दी गई है. सजा का ऐलान कोर्ट अगले महीने होगा. (सभी तस्वीरें: सांकेतिक)
Advertisement
Advertisement