जालौर पुलिस ने दांतिवास गांव में हुई अधेड़ व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, हेमाराम चौधरी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके संबंध में मृतक के भाई गणेशाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.