2002 में बेंगलुरु पुलिस की गुहार पर दुबई पुलिस ने मुथप्पा राय को भारत भेज दिया. यहां मुथप्पा से सीबीआई, रॉ, आईबी और पुलिस ने कई बार पूछताछ की. कोर्ट में कई केस चले लेकिन सबूतों की कमी की वजह से मुथप्पा पर कोई भी आरोप पुख्ता नहीं हो पाए. इसलिए बाद में वह छूट गया. (फोटोः AFP)