scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश

मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 1/6
12वीं का एक छात्र एग्जाम के दौरान आवासीय व‍िद्यालय के टॉयलेट में फांसी पर लटका म‍िलता है. हैरानी की बात है क‍ि उसके मुंह में एक बॉटल घुसी हुई थी. सुसाइड नोट में छात्र ने ल‍िखा क‍ि व‍िद्यालय में पढ़ाई अच्छी होती है, इसल‍िए छोटी बहन को भी यहीं पढ़ने द‍िया जाए. इन सब बातों से पुल‍िस अब असमंजस में है क‍ि यह आत्महत्या है या हत्या ? यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के भदोही ज‍िले का है. (Demo Photo)
मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 2/6
यूपी के भदोही जिले में नवोदय विद्यालय में उस समय सनसनी मच गई जब हॉस्टल के टॉयलेट में 12 वीं के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थित‍ियों में रस्सी से लटकता हुआ मिला. छात्र के पेंट की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. छात्र के मुंह में एक बॉटल म‍िलने से आत्महत्या मामले में संदेह सा हो रहा है. पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है. मृतक छात्र के परिजन मामले को अभी तक आत्महत्या ही मान रहे हैं. वहीं परिजनों के मुताबिक बीते दिनों छात्र का फिजिक्स का पेपर खराब गया था.
मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 3/6
घटना शुक्रवार देर रात की है जब 12वीं का छात्र अमित कुमार बिन्द अपने कमरे में काफी समय तक नहीं लौटा तो साथी छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी. काफी खोजबीन करने के बाद छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला.

Advertisement
मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 4/6
बाथरूम में एक रस्सी के सहारे छात्र का शव लटका हुआ था. स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस और मृतक छात्र के परिजनों को दी. मृतक छात्र के पिता ने आशंका जताई है क‍ि अमित का फिजिक्स का पेपर अच्छा न होने की वजह से उसने आत्महत्या की होगी. पिता का कहना है क‍ि उसने उन्हें बताया था क‍ि फिजिक्स का पेपर अच्छा नहीं हुआ, जिसको लेकर वह काफी चिंत‍ित था. पिता का कहना है कि जब उनके बेटे ने पेपर खराब होने की बात बताई थी तो उन्होंने उसे समझाया भी था क‍ि कोई बात नहीं, अब आगे की तैयारी अच्छे से करो.
मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 5/6
मृतक छात्र को स्कूल में रस्सी कैसे मिली और उसके मुंह में मिली बॉटल इस मामले में संदेह भी पैदा कर रही है. सुसाइड नोट जो मिला है वह तीन पन्ने का है जिसमें लिखा है क‍ि मेरे अंदर नकारात्मक विचार आ रहे हैं. साथ ही अपने पिता के लिए उसमे लिखा है क‍ि मेरी छोटी बहन को नवोदय में ही पढ़ने दिया जाए और छोटे भाई की तैयारी कराकर उसे भी नवोदय भेजा जाए. नवोदय में पढ़ाई अच्छी होती है.
मुंह में बॉटल, गले में फंदा, हॉस्टल के टॉयलेट में म‍िली छात्र की लाश
  • 6/6
भदोही के ज‍िलाध‍िकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया क‍ि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन छात्र में मुंह में एक छोटी बॉटल भी मिली है जिसको लेकर मौत की गुत्थी उलझी हुई है. मामले में जिलाधिकारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अगर जांच में अन्य तथ्य पाए जाएंगे तो उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement