मृतक के भाई विभाग सरकार ने बताया कि श्रीनिवास सरकार ने जून 2018 में चोपना सोसाइटी से 37,800 रुपये का कर्ज लिया था. दो साल से वह फसल खराब होने के कारण कर्ज नहीं भर पा रहा था जिससे वो डिफॉल्टर हो गया था. ऐसी स्थिति में उसे सोसायटी से खाद-बीज नहीं मिल पाता. खाद-बीज ना मिलने के कारण वो इस साल खेती तक नहीं कर पाया.