राजस्थान के चूरू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव रीबिया में एक दंपती ने मंगलवार दोपहर दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. दंपती और उनके आठ साल के बेटे की मौत हो गई और 6 साल की बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
(Photo Aajtak)
2/5
सामूहिक रूप से आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों व गांव वालों से जानकारी जुटाई जा रही है. इस घटना से परिवार और गांव के लोग हैरान हैं.
(Photo Aajtak)
3/5
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शीशराम घर के आगे ही दुकान लगाता है और उसकी पत्नी सुमन गांव के एक निजी स्कूल में टीचर थी. शीशराम मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर पर खाना खाने गया था. जब शाम तक नहीं आया तो परिजनों और ग्रामीणों को कुछ शक हुआ. फिर उसके घर का दरवाजा खटखटाया वो अंदर से बंद था. कुछ लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो दंपती और उसके बच्चे अचेत पड़े हुए थे.
(Photo Aajtak)
Advertisement
4/5
चारों को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने शीशराम और उसकी पत्नी सुमन को मृत घोषित कर दिया. बेटे निकू और बेटी खुशी को जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर ले जाते समय रास्ते में निकू की भी मौत हो गई.
(Photo Aajtak)
5/5
पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है. पुलिस परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है.