जांच में पता चला कि मृतक ने 21 लाख रुपये कालू को दे रखे थे. कालू ने घटना प्लान की और कय्यूम से बात की कि उस व्यक्ति की निपटाना है, जिससे 21 लाख रुपये न देने पड़ें. कय्यूम ने कालू की मुलाकात राजकुमार बल्ली से कराई जो घटना का शूटर है. 5 लाख रुपये में काम तमाम करने की बात राजकुमार बल्ली से हुई थी. इस मामले में चार आरोपी कालू, कय्यूम, राजकुमार बल्ली और गोविंद को गिरफ्तार किया गया है.