एक नाबालिग लड़की आए दिन बीमार रहती थी तो परिवार वाले उसे एक तांत्रिक के पास ले गए. तांत्रिक ने परिवार वालों से कहा कि आप बाहर बैठो, मैं अंदर इसका इलाज करता हूं. कुछ देर बाद परिवार वालों को चीख सुनाई तो वे अंदर भागे. कुटिया में लड़की बिना कपड़ों के खटिया पर पड़ी थी और वहां खून बह रहा था. दिल दहला देने वाला यह घटना गुजरात के पाटन की है. (Demo Photo)