कुछ दिन पहले फेसबुक पेज पर लाइव होकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति जिंदा निकला. इस पूरे मामले के खुलासे के बाद पुलिस के होश उड़ गए. ये मामला पंजाब के कपूरथला का है. जहां मनजीत सिंह खालसा नाम के एक व्यक्ति के ब्यास दरिया में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी. आत्महत्या के नाटक से पहले मनजीत सिंह ने कुछ लोगों के नाम लिए थे, जो उन्हें परेशान करते थे. इसके बाद पुलिस ने पत्नी के बयान पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.