scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड

चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 1/6
यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आगरा में चाचा ने अपनी भतीजी को एक तमंचा देकर कहा कि इससे अपनी मां, भाई और बहन की हत्या कर देना. इस बात से सहम कर भतीजी ने खुद ही सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले किशोरी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया.
चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 2/6
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के देवरी रोड पर पिता, चाचा और चचेरे भाईयों के उत्पीड़न से परेशान किशोरी ने अपनी जान दे दी. अपनी मौत से पहले मृतका खुशी ने वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखा और फिर घर में ही फांसी के फंदे पर झूल गई. मृतका के सुसाइड नोट के साथ एक तमंचा भी मिला है जिसका जिक्र मृतका ने वीडियो में किया है.
चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 3/6
वीडियो में जिक्र के मुताबिक, ये तमंचा उसे, उसके चाचा ने दिया था और कहा था कि इससे वो अपनी मां, बहन और भाई की हत्या कर दे. सुसाइड की यह घटना गुरुवार की है लेकिन यह वीडियो सोमवार को  सोशल मीडिया पर सामने आया है. (Demo Photo)
Advertisement
चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 4/6
वीडियो में मरने से पहले खुशी ने अपनी आपबीती बयान की है कि किस तरह उसका पिता अमर सिंह, चाचा रामवीर और उसके चचेरे भाई उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. (Demo Photo)
चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 5/6
खुशी की मौत के बाद उसकी मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल है. मां का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या जगदीश, रामवीर और मेरे पति अमर सिंह ने की है.  (Demo Photo)
चाचा ने तमंचा देकर कहा- मां-भाई-बहन को मार दो, भतीजी ने किया सुसाइड
  • 6/6
इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगरा में सदर सर्कल के सीओ विकास जायसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. यह बात जानकारी में आई है कि उसके माता-पिता के बीच विवाद चल रहा था. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement